
Kumar Sanu’s daughter Shannon harmed herself after getting fed up with trolling, singer narrated her ordeal

Kumar Sanu Daughter: बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन के को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सिंगर शैनन ने बताया है कि ट्रोलिंग के चलते उन्होंने खुद को नुकसान पहुंचाया था.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज प्लेबैक सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन के का नाम चर्चा में बना हुआ है. शैनन ने ट्रोलिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
शैनन ने हाल ही में इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में ट्रोलिंग को लेकर खुलकर बात की है.
शैनन ने बताया है कि जब वह 14-15 साल की थीं तब उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.
उस वक्त मैं काफी कमजोर और भोली भाली हुआ करती थी. इससे लिए मैं इसे गंभीर तौर पर ले गई.
आलम ये रहा है कि मैं ट्रोर्ल्स से परेशान रहनी लगीं और ड्रिप्रेशन में चली गई. इतना ही नहीं मैंने खुद को नुकसान भी पहुंचा दिया.
वो दौर मेरी लाइफ का सबसे कठिन और काला समय था, जो मैंने झेला.
इस तरह से कुमार शानू की बेटी शैनन के ने ट्रोलिंग को लेकर अपनी आपबीती सुनाई है.
मालूम हो कि शैनन के कुमार शानू और उनकी दूसरी पत्नी सलोनी भट्टाचार्य की गोद लिए हुई बेटी हैं.