
Arjun Kapoor went out for the first time with father Boney Cooper, said- we both had a lot of fun
Arjun Kapoor And Boney Kapoor: अर्जुन कपूर इन दिनों यूरोप में हैं. इसी मौके पर अर्जुन ने अपने फादर बोनी कपूर के साथ उन की फर्स्ट ट्रिप का एक्सपीरियंस शेयर किया है.

Arjun Kapoor Share Experience First Trip With Boney Kapoor: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इन दिनों यूरोप की ट्रिप पर हैं. अर्जुन कपूर यूरोप (Europe) में बहुत ही अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अपनी इस ट्रिप में अर्जुन कपूर वीकेंड पर ऑस्कर, ग्रैमी और गोल्डन-ग्लोब विनर कंपोज़र हंस ज़िमर (Hans Zimmer) की लाइव परफॉर्मेंस में भी शामिल हुए. हालांकि, अर्जुन की ये ट्रिप इस वजह से बहुत ही स्पेशल रही कि इस बार एक्टर के साथ उनके फादर पिता बोनी कपूर (Boney Kapoor) भी मौजूद थे. बोनी कपूर के साथ अर्जुन कपूर की यह पहली ट्रिप है. अर्जुन कपूर ने पापा के साथ इस फर्स्ट ट्रिप के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया है.
अर्जुन कपूर का एक्सपीरियंस
अर्जुन कपूर ने अपने पिता बोनी कपूर के साथ अपनी फर्स्ट ट्रिप का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि ये बहुत अच्छी रही. हांस ज़िमर की परफॉर्मेंस देखना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था, जो कि बहुत ही ऑसम होने के साथ पैशेनेट और इन्सिपिरेशनल भी था. हांस ज़िमर इस दुनिया के बहुत टैलेंटेड लोगों में से एक हैं. मेरे लिए उन्हें और उनके शो को इतने पास से देखना बहुत ही ऑनर की बात है. मैं हमेशा से ही उनका म्यूजिक लाइक करता आ रहा हूं. ‘
लाइव कंसर्ट की खुशी
अपनी बात को जारी रखते हुए अर्जुन कपूर ने आगे कहा, ‘मैंने द लॉयन किंग, ग्लैडियेटर, द डार्क नाईट ट्राईलॉजी, इंसेप्शन, मैन ऑफ स्टील, इंटरस्टेलर जैसी बहुत ही गजब की मूवीज को देखकर बिल्कुल मंत्रमुग्ध हो चुका हूं. मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मुझे उनका लाइव कंसर्ट का भी एक्सपीरियंस मिला.’
बोनी कपूर के होने की खुशी
इसके आगे अर्जुन ने कहा, ‘ये ट्रिप मेरे लिए इस वजह से और भी स्पेशल रही क्योंकि यह मेरी पापा के साथ फर्स्ट ट्रिप है. इस पहले हम दोनों ने कभी किसी ट्रिप का मजा नहीं लिया. पापा के साथ घूमना, एंजॉय करना और बात करना मेरे लिए बहुत ही शानदार रहा. वो भी हांस ज़िमर के फैन हैं और हमने इस शो का पूरा मजा लिया. इसके लिए हमने पहले से ही प्लानिंग की थी, जो कि काफी बेहतरीन रही.’
अर्जुन कपूर का वर्कफ्रंट
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. आने वाले महीनों में अर्जुन नुआ शैली की थ्रिलर ‘द लेडीकिलर’ में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आने वाले हैं. इसके अलावा वो भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी में भी काम कर रहे हैं.