
Anjum Fakih reached Dargah before going to Khatron Ke Khiladi 13, wants to enter the show with positive vibes

Khatron Ke Khiladi 13: कुंडली भाग्य और बड़े अच्छे लगते हैं 2 से दर्शकों का मनोरंजन करने वालीं एक्ट्रेस अंजुम फकीह अब शो खतरों के खिलाड़ी 13 में आकर खतरनाक स्टंट्स करती दिखेंगी.
टीवी की बहू बन कर दर्शकों के मन में घर करने वालीं एक्ट्रेस अंजुम फकीह अब अपना बोल्ड अवतार दिखाएंगी. जल्द ही एक्ट्रेस रोहित शेट्टी के शो पर नजर आएंगी.
Khatron Ke Khiladi 13 में जब से एक्ट्रेस की कन्फर्मेशन की न्यूज आई है, उसके बाद से फंस बेहद खुश हैं. वहीं अंजुम फकीह भी रोहित के शो में अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए पर्सनल लेवल पर तैयारियां कर रही हैं.
अंजुम फकीह अब अपने करियर में एक नए शो के साथ जुड़ने वाली हैं ऐसे में वे खास जगह विजिट करके आई हैं. ताकि वे शो को लेकर पॉजिटिव रहें और अच्छी वाइब्स के साथ शो में एंटर होंं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो कुंडली भाग्य में सृष्टि का किरदार जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा. क्योंकि अंजुम केकेके 13 की वजह से कॉन्टिन्यू नहीं कर पाएंगी. ऐसे में शो खतरों के खिलाड़ी पर जाने से पहले वह अपनी शूटिंग और कमिट्मेंट्स पूरी कर रही हैं.
इसके अलावा मन की शांति के लिए एक्ट्रेस खास जगह गईं. खतरों के खिलाड़ी 13 में जाने से पहले अपनी मुरादें लेकर एक्ट्रेस दरगाह पहुंचीं.
टेली चक्कर के मुताबिक, अंजुम फकीह ने दरगाह पर माथा टेका और इसके बाद वे अपने फैंस से भी मिलीं.