
‘उर्फी की सिस्टर लग रही हो’, ब्लैक कलर का नेट बॉडी सूट पहन कर बाहर निकलीं Nia Sharma, हुईं ट्रोल

Nia Sharma: एक्ट्रेस निया शर्मा ब्लैक कलर की नेट बॉडी ड्रेस पहन कर निकलीं. सोशल मीडिया पर निया ने इन तस्वीरों को शेयर किया तो एक्ट्रेस ट्रोल हो गईं. इस दौरान निया को उर्फी जावेद से कंपेयर किया गया.
टीवी की ‘नागिन’ बन कर फैंस को लुभाने वालीं एक्ट्रेस निया शर्मा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं.
इन फोटोज में निया शर्मा ब्लैक कलर की नेट बॉडी फिट सूट पहने नजर आईं. फोटोज में निया काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं.
लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को उनका ये गेटअप खास पसंद नहीं आया. ऐसे में निया को ट्रोल किया जाने लगा. निया शर्मा ने इन तस्वीरों पर मजेदार कैप्शन भी लिखा.
निया ने लिखा- ‘नया दिन नया लुक, हेयर मेकअप और आउटफिट के लिए फीड्स में नया पोस्ट, मुझे ब्लेम करो.’
इस दौरान कमेंट सेक्शन पर तमाम लोगों के कमेंट्स आने लगे. कई लोगों को निया इस ड्रेस में काफी पसंद आईं.
वहीं कुछ लोगों ने निया को ट्रोल कर कहा- ‘उर्फी की सिस्टर लग रही हो.’ एक यूजर ने लिखा- ”नाम की उर्फी बदनाम है, बाकि सब भी वैसे ही हैं.
बता दें, निया शर्मा इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं. निया आए दिन अपने फैंस के लिए पोस्ट शेयर करती रहती हैं और अपने न्यू लुक रिवील करती रहती हैं.